अलीगढ में दहेज लोभियों ने ली एक और बेटी की जान, मांग पूरी नहीं होने पर मर्डर, वारदात के बाद ससुराल वाले फरार

अलीगढ़ में दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सात महीने पहले ब्याही गई गुलफसा की उसके ससुरालियों ने बर्बरता से हत्या कर दी। पीड़ित पिता ने 16 से ज्यादा लोगों पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी फरार हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 August 2025, 10:38 AM IST
google-preferred

Aligarh News: एक बार फिर दहेज की लालच ने एक मासूम बेटी की जान ले ली। अलीगढ़ के थाना सासनीगेट क्षेत्र निवासी मोहम्मद फरीद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पुत्री गुलफसा उर्फ गोलो की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसकी बेटी की शादी 21 दिसंबर 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ मुन्नू पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज अलीगढ़ के साथ की गई थी।

क्या है पूरा मामला

पीड़ित ने बताया कि उसने बेटी की शादी में करीब 7 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू उपयोग का सामान भी दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज से असंतुष्ट थे। बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे।

16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोप है कि पति मुन्नू, ससुर अलाउद्दीन, सास अनवरी, देवर आसिफ, आरिफ, मोहसिन, ननद अफसाना, सोनम, हिना, मुस्कान, शबाना, आसमा, चाचा ससुर सिराज और नूरुद्दीन समेत करीब 16 से अधिक परिजन लगातार गुलफसा का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

पीड़ित ने यह भी बताया कि तीन महीने पूर्व उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी और जान से मारने की कोशिश की गई थी। जिसकी शिकायत डायल 112 और संबंधित थाने में की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

गुलफसा के शरीर पर थे कई निशान

10 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:30 बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने पर फरीद जब अपनी बेटी के ससुराल गांव बुढासी पहुंचा तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। गुलफसा घर के आंगन में मृत पड़ी थी और उसके शरीर पर गला, चेहरा, सीना सहित कई हिस्सों में चोटों के गहरे निशान थे। वहीं आरोपी पति और अन्य ससुरालीजन मौके से फरार थे।

 

Location :