अनिल से शादी, आकाश से अफेयर… काजल की हत्या की कहानी ने हर किसी को किया दंग

मेरठ में काजल ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर पति अनिल की हत्या की साजिश रची। अनिल को नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का पूरा मामला उजागर किया।

Updated : 8 November 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Meerut: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। आठ साल पहले अनिल नाम के युवक की शादी काजल नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद काजल का गांव का ही युवक आकाश के साथ अफेयर शुरू हो गया। प्रारंभ में गांव में इस रिश्ते का पता चला तो पंचायत भी हुई, लेकिन काजल और आकाश अपने संबंध छिपाकर जारी रखते रहे।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

26 अक्टूबर से अनिल अचानक लापता हो गया। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अनिल के भाई ने रोहटा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई दिनों की खोजबीन के बाद भी किसी को अंदेशा नहीं था कि अनिल के घर के भीतर ही उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी।

5 नवंबर को अनिल के भाई ने फिर से तहरीर दी जिसमें स्पष्ट रूप से आरोप लगाया गया कि अनिल की पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश और आकाश के साथी बादल ने मिलकर अनिल का अपहरण और हत्या की साजिश रची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी।

Meerut News: पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़, इनामी गैंगस्टर वसीम कुरैशी और मुनीर गिरफ्तार

जांच में पता चला कि शादी के कुछ सालों बाद ही काजल और आकाश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। गांव में कुछ लोगों को इनके अफेयर का पता भी चल गया था, जिस पर पंचायत हुई थी। लेकिन काजल के ससुराल वालों ने समाज में बदनामी के डर से इसे दबा दिया। पंचायत के बाद भी काजल और आकाश चोरी-छिपे मिलते रहे।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि काजल ने पूरी साजिश रची। आकाश ने उसे नशे की गोलियां उपलब्ध कराईं और काजल ने पति अनिल को गोलियां खिला दीं। अनिल बेहोश हो गया और इसके बाद काजल और आकाश ने तीसरे साथी बादल की मदद से उसे बाइक पर बैठाकर गंग नहर के पास ले गए।

Kajal Meerut story

हत्या का पूरा मामला उजागर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

नहर के पास पहुंचकर काजल ने दुपट्टे से अनिल का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन वह तुरंत नहीं मरा। इसके बाद तीनों ने अधमरे अनिल को पुल से नहर में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया। हत्या के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। सभी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर झाड़ियों से दुपट्टा बरामद किया, साथ ही काजल के घर से नशे की गोलियों का पत्ता भी मिला।

काजल और आकाश ने मिलकर रचा षड्यंत्र

पुलिस ने बताया कि यह सारा षड्यंत्र काजल और आकाश ने मिलकर रचा, जबकि आकाश ने अपने दोस्त बादल को इसमें शामिल किया। शुरुआत में परिवार ने अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने शव की तलाश तेज कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा।

Meerut Enconter: मेरठ में सुबह हुई हत्या, शाम को हो गया एनकाउंटर

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला रिश्तों और विश्वास के भरोसे को झकझोर देने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने पूरी साजिश इतनी योजना के साथ रची कि कोई भी शुरुआती दौर में इसे पकड़ नहीं सका। इस हत्या ने समाज में सनसनी मचा दी है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 8 November 2025, 12:12 PM IST

Advertisement
Advertisement