

मेरठ में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान तेज़ हो गया है। शनिवार को शहर और देहात में एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25-25 हजार के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए। जानी क्षेत्र में वांछित गौकश वसीम कुरैशी को गोली लगने से घायल कर पकड़ा गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Meerut: जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान और तेज हो गया है। शनिवार को मेरठ पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र में एक ही घंटे के भीतर दो बड़ी मुठभेड़ों को अंजाम दिया। इन मुठभेड़ों में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली मुठभेड़ देहात के जानी थाना क्षेत्र में हुई, जहां कुख्यात गैंगस्टर और गौकश वसीम कुरैशी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया। दूसरी मुठभेड़ शहर के लिसाड़ी गेट इलाके में हुई, जहां इनामी बदमाश मुनीर को स्वाट टीम और स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर दबोच लिया।
शनिवार को देहात क्षेत्र के जानी थाना अंतर्गत शेखपुरा बंबे के पास पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी वसीम कुरैशी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वसीम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वसीम कुरैशी पर गोकशी से जुड़े 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मार्च माह में जानी थाना क्षेत्र में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। घायल वसीम को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
मेरठ में शनिवार को शहर और देहात में एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25-25 हजार के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए। सीओ कोतवाली एसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद, जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने… pic.twitter.com/P4BiGictRs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 23, 2025
दूसरी मुठभेड़ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की चार खंभा रोड पर हुई। यहां 25 हजार के इनामी बदमाश मुनीर और उसके साथी के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई। स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर मुनीर को धर दबोचा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सीओ कोतवाली एसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पुलिस को पहले से ही मुखबिर से सूचना थी कि मुनीर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो मुनीर ने भी फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने सतर्कता से उसे काबू कर लिया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है।
मुनीर के साथ मौजूद उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार बदमाश की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।
मेरठ पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह चलता रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस लगातार वांछित और इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय है। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।