Meerut Enconter: मेरठ में सुबह हुई हत्या, शाम को हो गया एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर आ रहे असलम नाम की व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शाम को मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों को एनकाउंटर के बाग गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 August 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

Meerut: मेरठ में शनिवार को बच्ची को स्कूल छोड़कर घर आ रहे असलम नाम के व्यक्ति की श्यामनगर रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने असलम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मजीद नगर में रहने वाला असलम बावर्ची का काम करता था सुबह जब अपनी बेटी जैनब को स्कूल छोड़कर वापस घर आ रहा था तभी हमलावरों ने उसे घेर कर उसपर हमला कर दिया। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो ने असलम का फिल्मी स्टाइल में पीछा कर दबोच लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद बेखौफ हत्यारे आसनी से फरार हो गए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ साल पहले भी असलम को गोली मारी गई थी जिसमें किसी तरह असलम बच गया था।

शाम को एनकाउंटर 

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की श्याम नगर रोड पर मजीद नगर के पास बच्ची को स्कूल छोड़कर घर आ रहे, असलम नाम के व्यक्ति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके भतीजे सुभान ने अपने साथी शादान के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने चंद घंटो में ही हत्याकांड का खुलसा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस दोनों हत्यारोपियों सुभान और शादान को आला ए कत्ल बरामद करवाने के लिए ले गई। तभी छुपाए हुए तमंचे से आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने प्रयास किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों हत्यारोपियों के पैर में गोली लग गई। पुलिस जांच में खुलसा हुआ कि भतीजे सुभान ने प्रॉपर्टी के विवाद के चलते असलम को मौत के घाट उतार दिया।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 9 August 2025, 6:33 PM IST