वाराणसी में खौफनाक वारदात का खुलासा: अवैध संबंधों के शक में बीवी को दी मौत, खबर पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

वाराणसी में अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। शव की पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 December 2025, 1:38 AM IST
google-preferred

Varanasi: वाराणसी जिले में अवैध संबंधों के संदेह के चलते एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर से करीब 25 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

खेत में मिला अज्ञात महिला का शव

रविवार सुबह कैथोर गांव के एक बगीचे में बाजरे के ढेर के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत मालिक जब अपनी फसल उठाने पहुंचा तो उसे शव दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शी युवक बोल और सुन नहीं सकता था, जिसके कारण वह इशारों से गांव पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दे सका।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन चेहरे की स्थिति के कारण तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में गुमशुदगी की जानकारी जुटानी शुरू की।

टैटू से मिली अहम सुराग

पुलिस को महिला के हाथ पर बने टैटू से अहम सुराग मिला। एक हाथ पर दिल के पास ‘PL’ और दूसरे हाथ पर ‘GP’ लिखा था। इन्हीं निशानों के आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची, जहां महिला की पहचान लक्ष्मी (26) के रूप में हुई, जो प्रदीप मिश्रा की पत्नी थी।

पति से पूछताछ में हुआ खुलासा

शक के आधार पर पुलिस ने पति प्रदीप मिश्रा (46) से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ऑटो चालक है और उसने बताया कि उसे पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक था, जिस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

फोन विवाद के बाद बनाया गया अपराध का प्लान

पुलिस के अनुसार, घटना से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने पत्नी को घुमाने के बहाने ऑटो से गांव के बाहर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। बाद में उसने पहचान छिपाने की नीयत से शव को दूसरे स्थान पर ले जाकर छिपा दिया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई

ADCP वरुणा नीतू ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच की। घटनास्थल से मिले कुछ सामानों को साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी पति पुलिस हिरासत में है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि मामले से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 23 December 2025, 1:38 AM IST