वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण विवाद तेज, विरोध करने वाले 32 लोगों पर केस; 187 मकानों पर अगली कार्रवाई तय
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना लगातार विवादों में घिरती जा रही है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा किए जा रहे विरोध का असर अब कानूनी कार्रवाई के रूप में सामने आया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 30 अज्ञात और 2 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।