दो स्थानों पर एक साथ छापा: BJP नेत्री के पति की बिल्डिंग पर सेक्स रैकेट, CCTV और मोबाइल से नए नामों की तलाश

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने बड़ा भंडाफोड़ किया है। SOG-2 ने दो स्थानों पर छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों स्थान भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति से जुड़े होने के कारण मामला राजनीतिक रूप से गर्मा गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 December 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Varanasi: वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का मामला लगातार बड़ा होता जा रहा है। इस अवैध नेटवर्क की जड़ें अब सफेदपोश लोगों तक पहुंचती दिखाई दे रही हैं। गुरुवार देर शाम वाराणसी पुलिस की SOG-2 टीम ने थाना सिगरा क्षेत्र में एक साथ दो जगहों पर छापेमारी करके इस रैकेट का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान 9 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कहां और कैसे हुई छापेमारी?

SOG-2 की टीम को लंबे समय से इन स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर सिगरा थाना क्षेत्र में ए.बी. मैरिज लॉन के सामने संचालित मेलोडी स्पा और त्रिनेत्र भवन के पास कन्हैया लाल सर्राफ वाली बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 112 पर एक साथ छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मेलोडी स्पा सेंटर से पुलिस ने 4 महिलाओं और 4 पुरुष ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। यहां से 23,100 रुपये नकद, मोबाइल, कैमरा और कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: जिन 3 लकड़ियों को ढूंढ़ा गली-गली, वे वाराणसी में 9 दिन बाद मिली, जानें पूरा मामला

बंद हुआ स्पा, दर्ज हुआ मुकदमा

छापेमारी के बाद पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की और पूरे संचालन से जुड़े लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सिगरा थाने में दर्ज हुए इस केस में अनैतिक देह व्यापार निरोधक अधिनियम के कई प्रावधान शामिल किए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों के CCTV फुटेज भी कब्जे में लिए। इसके अलावा, फोन डेटा एनालिसिस के लिए मोबाइल जब्त किए गए हैं ताकि उन लोगों की भी पहचान की जा सके, जो इस नेटवर्क को आर्थिक या प्रबंधन स्तर पर सहयोग दे रहे थे।

शालिनी यादव के पति का नाम आया सामने

इस पूरे मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि जिन इमारतों में यह अवैध गतिविधियां चल रही थीं, वे भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव की बताई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वर्ष 2017 में उन्होंने वाराणसी नगर निगम मेयर पद का चुनाव कांग्रेस से लड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें करीब 2 लाख वोट मिले पर जीत नहीं पा सकीं। जुलाई 2023 में उन्होंने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

UP STF की बड़ी कामयाबी: वाराणसी में अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी गैंग का खुलासा, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार गिरफ्तार

पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे ऐसे अवैध धंधों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में तेजी से बढ़ रहे स्पा उद्योग ने कानून-व्यवस्था को नई चुनौती दी है, क्योंकि कई जगहों पर जांच के दौरान ऐसे अवैध रैकेट सामने आ रहे हैं।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 2 December 2025, 4:52 PM IST