

वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर लुटेरे रोनू को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 19 अगस्त को एक महिला से लाकेट लूटा था। मुठभेड़ में अवैध तमंचा और लूट का माल बरामद हुआ।
Varanasi: वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र में पुलिस को ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस से मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रोनू (23), निवासी खरबूजा शहीद, थाना कैंट, वाराणसी, 19 अगस्त को एक महिला से लाकेट लूटने के बाद फरार हो गया था। पुलिस की सूचना पर 23 अगस्त को जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया और पकड़ा गया। आरोपी के पास से लूट का लाकेट, अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।
Varanasi Encounter: महिला से लूट का आरोपी मुठभेड़ में धराया, लूट का माल व तमंचा बरामद; कबूला जुर्म