

सिगरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान लूट का आरोपी रोनू पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के पास से लूट का लाकेट, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Varanasi: वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र में पुलिस को 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की पहचान रोनू पुत्र भोनू, निवासी खरबूजा शहीद, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है।
इस मुठभेड़ की शुरुआत उस वक्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रोनू को पकड़ने के लिए घेरेबंदी की। आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
#Varanasi: सिगरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान लूट का आरोपी रोनू पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के पास से लूट का लाकेट, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।#VaranasiNews #PoliceEncounter #OperationChakravyuh @varanasipolice pic.twitter.com/1fgxWP5rYo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 23, 2025
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का माल- पीली धातु का लाकेट, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
मुठभेड़ के बाद आरोपी को ले जाती पुलिस टीम
गौरतलब है कि 19 अगस्त 2025 को एक महिला ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोडवेज बस स्टैंड से दुर्गाकुंड जाते वक्त पीलर नंबर 54 के पास बाइक सवार एक अज्ञात युवक ने उसके गले से लाकेट झपट कर फरार हो गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी।
मुखबिर की सूचना पर 23 अगस्त को पुलिस टीम ने जब संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे रोनू घायल हो गया और पकड़ा गया। बाद में पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वही 19 अगस्त की लूट की वारदात का आरोपी है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने पकड़े जाने से बचने के लिए फायरिंग की थी और जो लाकेट मिला है, वह उसी महिला से छीना गया था। उसके पास से बरामद तमंचा अवैध है और वह इसका लाइसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस ने तमंचा और कारतूस को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट और लूट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम का नेतृत्व थाना सिगरा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मिश्र ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक पुष्कर दुबे, प्रशांत कुमार बंधु और कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।