Encounter in Varanasi: यूपी STF ने कुख्यात बदमाश मनीष उर्फ सोनू को दिनदहाड़े मुठभेड़ में किया ढ़ेर, पढ़िये सोनू की क्राइम कुंडली

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशन में उनकी टीम अब तक कई कुख्यात बदमाशों को सबक सिखा चुकी है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू को दिनदहाड़े एक मुठभेड़ में ढ़ेर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2022, 3:05 PM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने कई मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू को दिनदहाड़े एक मुठभेड़ में ढ़ेर दिया है। एनकाउंटर में मारे गये मनीष सिंह उर्फ सोनू पर पुलिस ने दो लाख इनाम रखा था। मनीष 5 अप्रैल 2021 को शूलटंकेश्वर के पास हुई एनडी तिवारी हत्याकांड का मुख्य शूटर था। एसटीएफ ने उसे वाराणसी ग्रामीण के लोहता इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। मनीष पर हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज थे।

एनकाउंटर में ढ़ेर बदमाश मनीष सिंह

मौके से भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को एसटीएफ टीम की गोली लगी।  मुठभेड़ में घायल बदमाश को तुरन्त उपचार के लिये पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मौके से अपराधी के पास से एक 38 बोर की पिस्टल व 9 एमएम की कारबाईन तथा ढेर सारे कारतूस बरामद हुए है। 

मारा गया अपराधी मीरजापुर के एक कम्पनी के जनरल मैनेजर की हत्या तथा वाराणसी के चचित पत्रकार एनडी तिवारी की हत्या में वांछित था। मारा गया अपराध पूर्व में मुठभेड़ के दौरान कई बार पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार हो चुका था।

मनीष सिंह पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में भी वांछित था। उस पर वाराणसी चौक, कैंट, कोतवाली, चौबेपुर, भेलूपुर, फूलपुर, सिगरा, रोहनिया, लंका, चेतगंज में मुकदमा है। वहीं सीतापुर, शाहजहांपुर, आजमगढ़ के देव गांव, जौनपुर के देव गांव, गाजीपुर के नंदगंज में पुलिस के रिकार्ड में नाम है।

एसटीएफ आईजी लखनऊ की ओर से बताया गया कि शातिर अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू पर दो लाख का इनाम था। पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर सहित तमाम जिलों में उसकी आपराधिक गतिविधियां काफी समय से चर्चा में रही हैं। एसटीएफ को सोनू की लोकेशन लोहता के पास मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हुई तो टीम ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह जो वाराणसी के नरोत्‍तमपुर, लंका का मूल निवासी था और इन दिनों चोलापुर के सुलेमापुर में रहता था। 

सोनू एक कुख्यात बदमाश था। लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी अनिल सिंह का बेटा मनीष सिंह उर्फ 'सोनू' बचपन से चोलापुर के उंदी गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था। सोनू शुरू से ही अपराधिक मानसिकता का था। मुठभेड़ में सनी सिंह के मारे जाने के बाद मनीष सिंह खुलकर वाराणसी सहित आसपास के कई जनपदों में व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामलें में जुट गया और अपराध की दुनिया में छा गया।

उल्लेखनीय है कि मारे गये बदमाश सोनू गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों को एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

No related posts found.