Encounter in Varanasi: मंडुआडीह में देर रोत पुलिस और बदमाश के बीच तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

वाराणसी जिले के मंडुआडीह क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मंडुआडीह थाना अंतर्गत जलालीपट्टी इलाके की है, जहां थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सनी धरकार निवासी रमद्दतपुर, लालपुर के रूप में हुई है।

चोरी व लूट के 18 से अधिक मामले दर्ज

वह एक कुख्यात चोर व लुटेरा है, जिस पर वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों - लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा और सारनाथ में चोरी व लूट के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। घायल बदमाश सनी धरकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सनी धरकार हाल ही में मंडुआडीह क्षेत्र के नाथुपुर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात में भी वांछित था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अनसुलझे मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शहर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 13 May 2025, 10:46 AM IST

Advertisement
Advertisement