हिंदी
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मैनपुरी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव और अंकिता भंडारी मामले पर अपनी राय रखी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मैनपुरी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव और अंकिता भंडारी मामले पर अपनी राय रखी।
डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होना चाहिए और यह निश्चित रूप से होंगे। उन्होंने बताया कि अभी आम लोग कंफ्यूज हैं कि चुनाव होगा या नहीं।
मैनपुरी पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, NRC–SIR और धर्म की राजनीति पर बड़ा बयान#ShyamLalPal #SamajwadiParty #AkhileshYadav #NRC #SIR #MamtaBanerjee #PoliticsNews #UPPolitics #MainpuriNews pic.twitter.com/STL3wQ79Os
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 6, 2026
उनके अनुसार चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद ही स्पष्टता आएगी। उन्होंने कहा, “पहले अधिसूचना जारी हो जाए, उसके बाद ही यह साफ होगा कि चुनाव कब होंगे। चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।”
Edible Flowers: सब्जी से लेकर मिठाई तक, खाने में इस्तेमाल होते हैं ये 6 तरह के फूल
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के संदर्भ में श्यामलाल पाल ने कहा कि इस मामले में उचित सवाल बीजेपी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में आक्रोश पैदा होता है और लोग न्याय की मांग में सड़कों पर उतर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “यदि लोगों के साथ अन्याय होता है, तो वे धरना प्रदर्शन या अन्य विधिक तरीकों से अपनी आवाज उठाएंगे। लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है।”
श्यामलाल पाल ने अपने बयान में यह भी जोर दिया कि लोकतंत्र में जनता की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों की सही और समय पर सूचना जनता तक पहुंचनी चाहिए ताकि लोग पूरी तरह से तैयार रह सकें।