

मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र के गांव जसमई निवासी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत को लेकर अपने परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे वे निराश हैं। उन्होंने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि उन्हें दबंगों से खतरा बना हुआ है और पुलिस की निष्क्रियता के चलते परिवार दहशत में जीवन बिता रहा है।
Mainpuri: जनपद में दबंगों द्वारा मारपीट की घटना में कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव जसमई निवासी अनिरुद्ध प्रताप सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह आज अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी को एक शिकायती पत्र दिया है।
पीड़ित परिवार ने एसपी को बताया है की 19 अगस्त 2025 को करीब 8:45 पर मेरे बड़े भाई राम सिंह गांव के ही निवासी अमित चौहान को उधार दिए ₹500000 वापस लेने गए थे जो कि तीन महा पूर्व भैंस लेने के लिए मेरे भाई द्वारा अमित चौहान को दिए गए थे।
Uttar Pradesh: मैनपुरी में पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
➡️दबंगों ने किया था पीड़ितों पर जानलेवा हमला
➡️मामला पंजीकृत होने के बाद दबंगों पर नहीं हुई कार्रवाई
➡️बेवर थाना क्षेत्र के गांव जसमई का है मामला
#Mainpuri #Victims #SP #Dabangg pic.twitter.com/A5KF81Ez1P— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 25, 2025
मेरे बड़े भाई राम सिंह जैसे अमित चौहान के घर पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए हुए बैठे पांच लोग नितिन,ऋतिक,अभिषेक, सज्जेश और हिमांशू ने जान से मारने की नियत से धार दार कुल्हाड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे मेरे भाई का सिर फट गया और खून बहने लगा ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नितिन और ऋतिक ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। यह देखते ही अपनी जान बचाते हुए गांव के ही रहने वाले पवन सिंह के घर में घुस गए और बेहोश हो गए।
घटना को देखते ही ग्रामीणों ने 112 पुलिस को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया और मौके से चार खोखा कारतूस भी बरामद किए। लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मैनपुरी में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
घायल राम सिंह को जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हायर सेंटर सैफई पीजीआई रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में पीड़ित के भाई अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया जिसका संज्ञान लेते हुए थाना बेवर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कर लिया लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की।
पीड़ित परिवार ने एसपी मैनपुरी को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है।