एक महिला की शिकायत ने मैनपुरी में बढ़ाई हलचल, अब हर नजर प्रशासन पर; जानें पूरा मामला

मैनपुरी के खुशहाली नगर में किराएदार महिला ने मकान मालिक और ठेकेदार पर उत्पीड़न, धमकी और मारपीट का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

Updated : 29 December 2025, 1:26 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक किराएदार महिला ने अपने मकान मालिक और एक ठेकेदार पर उत्पीड़न, मारपीट और जबरन मकान खाली कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा है और अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

स्थानीय थाने से लेकर उच्च अफसरों तक पहुंचा मामला

पीड़िता के अनुसार, वह मैनपुरी शहर के नई बस्ती खुशहाली नगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से किराए के मकान में रह रही है। उसने मकान मालिक के साथ विधिवत किरायानामा कराया था और समय-समय पर किराया भी नियमित रूप से अदा करती आ रही है। महिला का कहना है कि इसके बावजूद बीते कुछ समय से मकान मालिक और उसके साथ जुड़े एक ठेकेदार द्वारा उस पर मकान खाली करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

Mainpuri News: यूपी-112 की तत्परता ने एक विवाहिता की जान बचाई, सिर्फ एक कॉल पर मौत का फंदा टूटा

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने मकान खाली करने से इनकार किया तो उसे धमकियां दी जाने लगीं। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई। महिला ने बताया कि हाल ही में ठेकेदार कुछ अन्य लोगों को अपने साथ लेकर आया और मकान के सामने खड़ी उसकी गाड़ी को जबरन हटवा दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और मारपीट करने की कोशिश भी की गई।

कानून-व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उसके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से वह और उसका परिवार बेहद डरा हुआ है। पीड़िता का कहना है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित लगती है, ताकि उसे डराकर मकान खाली करने के लिए मजबूर किया जा सके।

पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के बाद उसने स्थानीय थाना पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से हताश होकर उसने अब उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उसे तथा उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

Mainpuri News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

जांच के बाद खुलेगा सच

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी की निगाहें पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पीड़िता को समय रहते न्याय और सुरक्षा मिल पाती है या नहीं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 December 2025, 1:26 PM IST

Advertisement
Advertisement