हिंदी
महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
Maharajganj: महराजगंज जनपद में गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे एक बार फिर खून से लाल हो गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया गांव के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैची गांव निवासी 28 वर्षीय एनाउल्हा पुत्र जमातुल्लाह अपनी पत्नी के साथ बाइक से फरेंदा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ललाइन पैसिया स्थित बिजली उपकेंद्र के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया गांव के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती है। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़… pic.twitter.com/T1rOnM8X05
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 18, 2025
बदायूं में जमीनी विवाद को लेकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, मची सनसनी
हादसे के दौरान बाइक के पीछे बैठी महिला उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेक के प्रयास में बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
रायबरेली में युवक की मौत पर बवाल: अवध हॉस्पिटल सील, सैकड़ों ग्रामीणों का जेल रोड पर हंगामा
पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल टूरिस्ट बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हाईवे पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार, ओवरटेक और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण यह मार्ग लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल, पुलिस गश्त और जागरूकता अभियान बढ़ाने की मांग की है।