रोते रह गए परिजन: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर फिर काल बनकर दौड़ी बस, बाइक सवार युवक की मौत

महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद में गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे एक बार फिर खून से लाल हो गयापुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया गांव के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया

युवक ने मौके पर तोड़ा दम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैची गांव निवासी 28 वर्षीय एनाउल्हा पुत्र जमातुल्लाह अपनी पत्नी के साथ बाइक से फरेंदा की ओर जा रहा थाजैसे ही वह ललाइन पैसिया स्थित बिजली उपकेंद्र के पास पहुंचा, पीछे सेरही एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दीटक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

बदायूं में जमीनी विवाद को लेकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, मची सनसनी

हादसे में महिला घायल

हादसे के दौरान बाइक के पीछे बैठी महिला उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईघटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां उसका इलाज जारी हैडॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है

घटना की सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दियालक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेक के प्रयास में बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ

रायबरेली में युवक की मौत पर बवाल: अवध हॉस्पिटल सील, सैकड़ों ग्रामीणों का जेल रोड पर हंगामा

पुलिस के कब्जे में टूरिस्ट बस

पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल टूरिस्ट बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही हैमामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई हैपुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हाईवे पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें

स्थानीय लोगों का कहना है कि गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैंतेज रफ्तार, ओवरटेक और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण यह मार्ग लगातार जानलेवा साबित हो रहा हैग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल, पुलिस गश्त और जागरूकता अभियान बढ़ाने की मांग की है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 2:27 PM IST