हिंदी
यूपी के बदायूं में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर हिंसा का मामला सामने आया है। मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के पिता ने परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बदायूं में सनसनीखेज वारदात
Badaun: जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुंदर नगर दारानगर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या की गई। मृतक के पिता रामपाल सिंह का आरोप है कि परिवार के ही लोगों ने उनके बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मोनू (35) पुत्र रामपाल सिंह निवासी सुन्दर दारानगर थाना अलापुर जिला बदायूं के रूप में हुई है। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।
मृतक के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि परिवार के ही लोगों से जमीनी विवाद पहले से चला आ रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार के ही लोगों ने उनके बेटे को पहले खाना खिलाया, फिर शराब पिलाई और उसके बाद उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी। शव को पेड़ के नीचे फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
मृतक के परिजनों ने तत्काल आलापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खबर अपडेट हो रही है...