महराजगंज: कहीं जानलेवा न साबित हो जाए पुल निर्माण! बिना सांकेतिक रोक के हो रहा कार्य
जिले में गोरखपुर- सोनौली हाईवे का निर्माण हो रहा जिसमे जगह जगह पुल का भी निर्माण हो रहा। कुछ पुल निर्माणाधीन अवस्था में है। जिसमे कुछ पर कार्य चल रहा तो कुछ पूर्ण हो चुका है। यह पुल निर्माण किसी दिन किसी राहगीर के लिए काल ना बन जाए, इसके लिए सांकेतिक बोर्ड होना जरुरी है, ताकि पहले सचेत हो सके।