दिल दहला देने वाला हादसा: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर, इलाके में मची सनसनी

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। काम से जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी बहन घायल हो गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 November 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले में शनिवार की सुबह गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। फरेंदा थाना क्षेत्र के लेहड़ा खास गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक और उसकी बहन को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बाइक से जा रहे थे युवक-युवती

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बाइक से अपनी बहन के साथ किसी पारिवारिक काम से जा रहा था। हाईवे पर अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई और युवक सड़क पर गिरते ही निष्प्राण हो गया। घायल युवती रोते-बिलखते लोगों से मदद की गुहार लगाती रही। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

रायबरेली में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों हुआ था विवाद

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही फरेंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल महराजगंज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। युवती के पैर में चोट बताई जा रही है और हालत सामान्य है।

हादसे में जान गंवाने वाला युवक नितेश साहनी, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में मातम छा गया, और गांव में भी शोक का माहौल है।

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण

घटना को लेकर एसओ फरेंदा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुआ है। हालांकि यह वाहन किस कंपनी का था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगी किसी कंपनी का ट्रक या मशीनरी हो सकता है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि बिना तथ्यात्मक जांच के इसे पुष्टि नहीं की जा सकती। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर वाहन और चालक की पहचान की जा रही है।

बाराबंकी में देवर की हैवानियत: जमीन विवाद को लेकर भाभी पर चाकू से किए अनगिनत वार, हालत गंभीर

मृतक का कराया जा रहा पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई परिवार की सहमति से की जाएगी। फरेंदा पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि दोषी वाहन और चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और इस लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 November 2025, 3:50 PM IST