रायबरेली में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों हुआ था विवाद

रायबरेली पुलिस ने चंदापुर क्षेत्र के ओया गांव में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा करते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नशे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की गई थी। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले में बुधवार देर रात सामने आए एक दिल दहला देने वाले हत्या कांड को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। चंदापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव में 35 वर्षीय समरजीत उर्फ विनीत सिंह का शव ट्यूबवेल की कोठरी में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। युवक के सिर और शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान साफ संकेत दे रहे थे कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है।

शव मिलने से मच गया हड़कंप

गांव के बाहर ट्यूबवेल की कोठरी में युवक का शव मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस तक पहुंची, मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में भय और तनाव का माहौल था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्राथमिक जांच में पाया कि युवक की हत्या किसी भारी धारदार वस्तु से की गई है। घटनास्थल के आसपास खून के धब्बे और संघर्ष के निशान भी मिले।

पुलिस अधीक्षक ने बनाईं कई टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आनन-फानन में एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कीं। इस केस को ‘ब्लाइंड मर्डर’ माना जा रहा था क्योंकि शुरुआती तौर पर कोई सुराग नहीं मिला था। लेकिन पुलिस टीमों ने तकनीकी खुफिया, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मानवीय स्रोतों की मदद से जांच को तेजी से आगे बढ़ाया।

Uttar Pradesh: रायबरेली में सड़क हुई लाल, अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत

24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के आधार पर चार आरोपियों प्रांजल (पुत्र अनोखे लाल), सूरज (पुत्र अनु), जितेंद्र यादव (पुत्र राकेश कुमार) और कुणाल यादव (पुत्र बृजलाल) को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें लोहे की रॉड और धारदार औजार शामिल हैं।

चंदापुर थाना (सोर्स- गूगल)

नशे को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि हत्या के पीछे नशीले पदार्थों के सेवन को लेकर विवाद हुआ था। मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे और उनके बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। घटना की रात भी आपसी बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई, जिसमें आरोपियों ने मिलकर समरजीत की ट्यूबवेल पर सोते समय हत्या कर दी। पुलिस का मानना है कि विवाद अचानक नहीं था बल्कि लंबे समय से चल रहे तनाव का परिणाम था।

एक आरोपी अभी भी फरार

घटना में शामिल एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा।

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत

एसपी ने टीम की सराहना की

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम और एसओजी के बीच उत्कृष्ट समन्वय रहा, जिसकी वजह से केस कम समय में सुलझ सका। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस मामले में टीम ने बेहतरीन तरीके से तकनीकी और मानवीय खुफिया का प्रयोग किया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 November 2025, 3:24 PM IST