रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत

गोसाई का पुरवा के पास तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

Raebareli: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोसाई का पुरवा के पास तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

कैसे हुआ था हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई और फिर दूसरी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और कार चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 November 2025, 7:48 PM IST