गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बड़ा हादसा टला: SSB जवानों से भरी बस फिसलकर पलटी, बाल-बाल बची जान

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर SSB के जवानों से भरी बस पलट गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना फरेंदा के पास मनिकौरा क्षेत्र में हुई, जहां सड़क पर मिट्टी और फिसलन के चलते बस गड्ढे में जा गिरी। मौके पर अधिकारी जांच के लिए पहुंचे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 July 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

Mahrajganj: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, SSB (सशस्त्र सीमा बल) के 30 जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यह हादसा फरेंदा क्षेत्र के मनिकौरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहत की बात रही कि हादसे में सभी जवान सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सोनौली सरहद से जवानों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। तभी मनिकौरा के पास सड़क किनारे रखी गई मिट्टी पर बस का पहिया फिसल गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और गड्ढे में जा पलटा। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं इस बस हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जवानों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

सभी जवानों के सुरक्षित होने की पुष्टि

इसके अलावा, सूचना मिलने पर एसएसबी के अधिकारी और फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की मुख्य वजह सड़क पर जमा मिट्टी और वाहन का पहिया फिसलना था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सभी जवान सुरक्षित हैं।

क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर

घटना के बाद पीएनसी (PNC) की क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। मौके पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही सावधानीपूर्वक कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल SSB जवानों को दूसरे वाहन से गंतव्य तक भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि यह हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है। बस में सवार तीस जवानों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 July 2025, 9:47 AM IST