गोरखपुर: बाइक सवार को बचाने के दौरान दो कारों में आमने-सामने की टक्कर, तीन घायल

सोनौली गोरखपुर हाईवे पर बाइक सवार को बचने के चक्‍कर में दो कार टकरा गई। जिसमें बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 17 August 2019, 11:49 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले के कैम्पियरगंज के रावतगंज के पास सोनौली गोरखपुर हाईवे पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्‍कर में दो कारों की टक्‍कर हो गई। हादसे में बाइक पर बैठी महिला, कार चालक व एक बच्‍ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज का रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

गोरखपुर में कैम्पियरगंज के रावतगंज के पास सोनौली गोरखपुर हाईवे पर शुक्रवार को हादसा हुआ था। हादसे में घायल महिला सबिता देवी पत्‍नी रामनरेश यादव आनंदनगर की रहने वाली हैं। पहले  घायलों को सीएचसी कैम्पियरगंज लाया गया था। जहां चिकित्‍सकों ने महिला की गंभीर हालत को देख कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

दुर्घटना के बाद दोनों गाड़ियों में सवार लोग प्राइवेट वाहन से घटनास्‍थल से गोरखपुर चले गए। दुर्घटना में कारों के एयरबैग खुलने से बाकी लोग सुरक्षित रहे।

Published : 
  • 17 August 2019, 11:49 AM IST