डीआईजी एस. चेनप्पा का महराजगंज दौरा, कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चेनप्पा ने बुधवार को जनपद महराजगंज का दौरा कर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की व्यापक समीक्षा की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 January 2026, 8:33 PM IST
google-preferred

Maharajganj: गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चेनप्पा ने बुधवार को जनपद महराजगंज का दौरा कर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की व्यापक समीक्षा की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।

अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोक

डीआईजी एस. चेनप्पा ने अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लूट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में न होने देने पर जोर दिया। यदि कोई घटना होती है, तो उसका त्वरित अनावरण और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। हत्या (धारा 302) के मामलों की विवेचना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और गैंगस्टर एक्ट के तहत चल रही कार्रवाइयों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।

ठंड, मजबूरी और एक अद्भुत घटना… क्या आप इस Viral Video को बिना भावुक हुए देख पाएंगे?

महिला सुरक्षा और संवेदनशील मामलों पर जोर

डीआईजी ने महिला अपराध, अपहृता की बरामदगी और लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मामलों जैसे हिन्दू-मुस्लिम अपहृता की बरामदगी में तत्पर और जिम्मेदार कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला हेल्पडेस्क की सतत मॉनिटरिंग और 1090, 112, 108 व यूपी कॉप (UPCOP) सेवाओं के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।

साइबर अपराध और पुलिसिंग सुधार

डीआईजी ने साइबर अपराध नियंत्रण और यूपी-112 कॉल रिस्पांस टाइम में सुधार पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के मानकों के अनुरूप कार्य करने और जनपद के प्रथम स्थान को बनाए रखने की सराहना की।

निरीक्षण और पैदल गश्त

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के साथ परतावल चौराहे पर पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Delhi Car Parking Rate: दिल्ली वालों के लिए बड़ा झटका, प्रदूषण बढ़ते ही महंगी हो जाएगी पार्किंग?

इस दौरे के दौरान डीआईजी एस. चेनप्पा ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में सुधार में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा और सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए पूरी तत्परता दिखानी होगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 January 2026, 8:33 PM IST

Advertisement
Advertisement