रामपुरवा-गोरखपुर रोड पर दो दुकानों में ताबड़तोड़ चोरी, DVR समेत नकद पर हाथ साफ; व्यापारियों में उबाल

रामपुरवा-गोरखपुर रोड पर बीती रात दो दुकानों में हुई बड़ी चोरी ने व्यापारियों में दहशत फैला दी। भारत मेडिकल स्टोर से DVR और 83 हजार रुपये जबकि पास की दूसरी दुकान से 1 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 11:36 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के रामपुरवा-गोरखपुर रोड पर सोमवार और मंगलवार की रात हुई दो दुकानों में चोरी की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। लगातार बढ़ रही चोरियों की श्रृंखला ने स्थानीय व्यापारियों में भय और नाराजगी दोनों को बढ़ा दिया है। चोरों ने रात के अंधेरे में दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और महत्वपूर्ण सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की पहली जानकारी खेमपिपरा निवासी दीपक गुप्ता पुत्र रघुनाथ गुप्ता की दुकान ‘भारत मेडिकल स्टोर’ से मिली। दीपक गुप्ता रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन देर रात किसी समय चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ दिया।

अंदर प्रवेश करते ही चोरों ने दुकान की दराज खंगाली और लगभग 83 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। इतना ही नहीं, दुकान में लगे CCTV कैमरे का DVR भी चुरा ले गए, जिससे पूरी वारदात की रिकॉर्डिंग हाथ नहीं लग सकी। DVR गायब होना पुलिस जांच के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि इससे चोरों की पहचान करना मुश्किल हो गया है।

चोरों ने दूसरी दुकान को भी बनाया निशाना

उसी मार्ग पर स्थित दूसरी दुकान को भी चोरों ने अपना शिकार बनाया। दूसरी दुकान से करीब 1 लाख रुपये की नकदी चोरी की गई। दोनों दुकानों में जिस तरह से चोरों ने ताले तोड़े और बिना किसी जल्दबाजी के पूरी तरह राहत से सामान छाना, उससे साफ है कि उन्हें इलाके में पुलिस गश्त की कमजोरी का अंदाजा था।

गोरखपुर के युवक को संत कबीर नगर में मारी गई गोली, मेहदावल बाईपास पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

व्यापारियों में फैली नाराजगी

चोरी की खबर फैलते ही व्यापारियों में नाराजगी की लहर दौड़ गई। मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अजय राज कशौधन और पाशुपति नाथ तिवारी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। व्यापार मंडल का कहना है कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

बेटे को जमानत दिलाने आई थी मां, लेकिन अब खुद भी पहुंची जेल, पढ़ें ग्रेटर नोएडा का अजीबोगरीब मामला

पदाधिकारियों ने जताई चिंता

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गई और चोरों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना है कि दुकानें सुरक्षित न हों तो व्यवसाय चलाना जोखिम भरा बन जाता है और रात के समय दुकानें छोड़ने में भय लगता है।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 11:36 AM IST