

नौतनवा में लव कुमार पटवा की असामयिक मौत के बाद आयोजित ब्रह्मभोज में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की, श्रद्धांजलि अर्पित की और आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान सपा नेताओं ने मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।
सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
Maharajganj: नौतनवा में बीते दिनों लव कुमार पटवा की असामयिक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। अपने पीछे अनाथ मासूम बच्चों को छोड़ जाने वाले लव कुमार के शव के अंतिम संस्कार के लिए जब परिवार में कोई आगे नहीं आया, तब दो मुस्लिम युवकों ने आगे आकर न सिर्फ अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी निभाई, बल्कि समाज में एक अद्भुत मिसाल भी पेश की। उन्हीं लव कुमार पटवा की याद में आयोजित ब्रह्मभोज में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के निर्देश पर सपा के स्थानीय नेता बैजू यादव, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव, जिला उपाध्यक्ष राजू दूबे सहित सपा कार्यकर्ताओं ने मृतक के आवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
Maharajganj News: एफआरसी में खराब प्रदर्शन पर डीएम की कड़ी कार्रवाई, 2 आंगनबाड़ी बर्खास्त
सभी नेताओं ने लव कुमार पटवा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सपा नेताओं ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है और भविष्य में भी हर जरूरत पर सहायता देने को तैयार है।
सपा नेता ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि, "समाजवादी पार्टी का मूल उद्देश्य ही पीड़ितों और वंचितों की आवाज बनना है। लव पटवा के परिवार के लिए पार्टी ने जो कर सकती थी, वह किया गया है और आगे भी हर सिपाही उनके साथ खड़ा रहेगा।"
सपा नेताओं ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे बच्चों की शिक्षा और भविष्य की जरूरतों में कुछ मदद मिल सके। सपा की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और कहा कि आज के दौर में राजनीतिक दलों द्वारा ऐसा मानवीय रवैया दुर्लभ है।
गौरतलब है कि जब लव पटवा की मृत्यु हुई थी, तब उनके अनाथ बच्चों के पास अंतिम संस्कार के लिए कोई सहारा नहीं था। ऐसे में दो मुस्लिम युवकों ने न सिर्फ अंतिम संस्कार कराया, बल्कि बच्चों का सहारा बनकर भाईचारे और मानवता की एक नई मिसाल कायम की।