Maharajganj News: जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक का लोकार्पण, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

जिले के कोल्हुई क्षेत्र की ग्राम सभा शिकारगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत नवनिर्मित ओवरहेड टैंक का लोकार्पण कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान मिलने पर उत्साह का माहौल रहा। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 September 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के  विकास खंड बृजमनगंज की ग्राम सभा शिकारगढ़ में सोमवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत तैयार हुए नवनिर्मित ओवरहेड टैंक का लोकार्पण जल निगम के अधिशासी अधिकारी आतिफ हुसैन की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया। नारियल फोड़कर और फीता काटकर किए गए इस उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मकसद हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस टंकी के शुरू होने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। पेयजल की उपलब्धता से न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा बल्कि ग्रामीणों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।

kanpur News: शादीशुदा महिला की मौत से हिल उठा यूपी, दोस्ती से इंकार करने पर पेट्रोल डाल कर दिया बुरा हाल

गांव के हर परिवार तक बुनियादी सुविधाएं

जानकारी के  मुताबिक,  उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी। चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ताकि गांव के हर परिवार तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकें। उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन में उनका विशेष योगदान है।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद

लोकार्पण समारोह में प्रधान प्रतिनिधि सर्वेंद्र राय, अरविंद राय, कुंज विहारी निषाद, एक्सईएन आतिफ हुसैन, एई अजय कुमार सिंह, जेई पंकज कुमार, भानु प्रकाश चौबे, प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश अग्रवाल, विश्वनाथ चक्रवर्ती, राणा देव, नीलेश मौर्या, गौरव श्रीवास्तव, कुंतल पौल, पुरुषोत्तम, भनवार सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है।

UP Crime: गोरखपुर में अवैध असलहों के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच गिरफ्तार, दो पिस्टल समेत कारतूस बरामद

 

Location :