

एक बार फिर नारी सशक्तिकरण के आगे कमजोर सा साबित हो गया, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि सरकार के लक्ष्य को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। महिला को ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का दुस्साहस कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
शादीशुदा महिला की मौत
kanpur News: उत्तर प्रदेश एक बार फिर नारी सशक्तिकरण के आगे कमजोर सा साबित हो गया, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि सरकार के लक्ष्य को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जिसकी मुख्य वजह है प्रदेश के फर्रुखाबाद में घटित हुई एक वारदात, जिसमें कुछ युवकों ने एक शादी शुदा महिला से दोस्ती करने का प्रस्ताव रखा, तो महिला द्वारा इंकार कर दिया गया, बस बेखौफ युवकों ने दोस्ती से इंकार करने वाली महिला को ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का दुस्साहस कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, 33 साल की निशा के पति दिल्ली में जॉब करते हैं। निशा अपने दो बेटों के साथ फर्रुखाबाद में रहती थीं। आरोप है कि छह युवकों ने उनको पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। यूपी के फर्रुखाबाद में दो दिन पहले मनचलों ने एक शादीशुदा महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला दवा लेने जा रही थी। रास्ते में करीब छह युवकों ने उसे घेर लिया और देखते ही देखते उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया।
जली होने के बावजूद खुद पहुंची थी हॉस्पिटल
गंभीर रूप से जली होने बावजूद महिला खुद स्कूटी चलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर लोहिया अस्पताल, फिर सैफई रेफर कर दिया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। सैफई अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकाय पर आरोपी दीपक सहित 5 के अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
निशा की बारह साल पहले हुई थी शादी
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी निशा (33) की शादी 2013 में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जिलापुर निवासी अमित चौहान के साथ हुई थी। अमित चौहान दिल्ली में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जॉब करते हैं। निशा, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में किराए के मकान में अपने 11 और 8 साल के दो बेटों के साथ रहती थी।