UP Crime: दिल दहलाने वाला खुलासा, भांजे के प्यार में पत्नी ने किया पति का काट, शव गलाने के लिए डाला था 12 किलो नमक

लालूपुर गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भांजे के प्यार में अंधी हुई एक महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद राज़ छिपाने के लिए शव को खेत में गाड़ा गया,

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 September 2025, 4:15 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के  कानपुर के सचेंडी के लालूपुर गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भांजे के प्यार में अंधी हुई एक महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद राज़ छिपाने के लिए शव को खेत में गाड़ा गया, और तो और बेरहमी की हद तो इस वक्त पर हो गई जब उसी पत्नी ने अपने पति के शव को बारह किलो नमक डालकर शव को गलाने की कोशिश की गई लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो डेड बॉडी को बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया गया।

विस्तार से पढ़िए सनसनीखेज वारदात

आपको बताते चलें कि मृतक शिवबीर (45) की पत्नी लक्ष्मी का अवैध संबंध भांजे अमित से था। अक्टूबर 2024 में लक्ष्मी बांदा अपने मायके गईं, उसी दौरान लक्ष्मी और अमित ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। 2 नवंबर 2024 को लक्ष्मी ने पति शिवबीर को चाय में नशे की गोली पिला दी। बेहोश होने पर अमित और लक्ष्मी ने मिलकर उसके सिर पर रॉड से तीन वार किए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

फिर पत्नी का खूंखार दिखा चेहरा

इसके बाद शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया गया। शव को जल्दी गलाने के लिए उस पर नमक भी डाल दिया गया। कुछ महीनों बाद कुत्ते खेत से हड्डियां निकालकर बाहर ले आए। घबराए आरोपियों ने हड्डियों को इकट्ठा किया और बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।

मृतक की मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

छह मई 2025 को मृतक की मां सावित्री देवी ने सचेंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बहू लक्ष्मी और नाती अमित के बीच अवैध संबंध हैं और शक है कि दोनों ने मिलकर ही हत्या की है।

जांच में जुटी पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो सामने आया कि लक्ष्मी और अमित रात-रात भर बात करते थे। इस पर दोनों को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। आखिरकार दोनों ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के घर से हत्या में इस्तेमाल रॉड और फावड़ा बरामद कर लिया है।
फॉरेंसिक टीम को खेत से हड्डियों के अवशेष और अन्य साक्ष्य मिले हैं।

दोनों को देखा तो कोई पछतावा नहीं

दोनों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। लक्ष्मी का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। वही अमित का कहना है कि उसके लक्ष्मी से प्रेम संबंध हो गए थे और शिवबीर उनके मिलने का विरोध करता था। जिसके चलते दोनों ने उसे कत्ल की वारदात को अंजाम दिया।

Location :