Maharajganj News: एफआरसी में खराब प्रदर्शन पर डीएम की कड़ी कार्रवाई, 2 आंगनबाड़ी बर्खास्त

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एफआरसी योजना की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए औराटार–2 की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया। डीएम ने चेतावनी दी कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 September 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित एफआरसी योजना की समीक्षा की। इस दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जवाब-तलब किया गया। इनमें से आंगनबाड़ी केंद्र औराटार–2 की कार्यकत्री सुमन देवी का स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने साफ कहा कि विभाग को ऐसे किसी कर्मी की आवश्यकता नहीं है, जो अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं दिखा, तो उनकी संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की भी समीक्षा

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन ही सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए ग्रामस्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना अनिवार्य है। खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के साथ-साथ उनके पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की भी समीक्षा की जाएगी।

क्या सिर्फ सोशल मीडिया बैन था नेपाल की वर्तमान हालत का जिम्मेदार? जानिये वो पांच बड़े कारण जिनसे भड़की हिंसा

सचिव और पंचायत सहायकों की भी समीक्षा

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली आशा, एएनएम, सचिव और पंचायत सहायकों की भी समीक्षा स्वयं उनके स्तर से की जाएगी। इस बैठक में एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्या, सीडीपीओ सदर राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एफआरसी योजना की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख

जानकारी के मुताबिक,  महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एफआरसी योजना की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए औराटार–2 की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया। डीएम ने चेतावनी दी कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Varanasi News: दोस्तों संग नहाने गया किशोर गंगा में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; 20 घंटे से जारी है खोज

 

Location :