Varanasi News: दोस्तों संग नहाने गया किशोर गंगा में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; 20 घंटे से जारी है खोज

वाराणसी के जैतपुरा का रहने वाला 15 वर्षीय अरशद दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था, जहां वह डूब गया। एनडीआरएफ की टीम बीते 20 घंटे से तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।

Updated : 9 September 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

Varanasi: जैतपुरा के बड़ी बाजार इलाके का रहने वाला 15 वर्षीय अरशद सोमवार को अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था, जहां वह अचानक डूब गया। यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला पुलिस चौकी अंतर्गत कुंडा गंगा घाट पर हुई। हादसे के बाद से अब तक लगभग 20 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन किशोर का शव नहीं मिल पाया है। परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और घटनास्थल पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

छुट्टी के दिन अपने दोस्तों के साथ निकला था घूमने

अरशद नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। वह सोमवार को छुट्टी के दिन अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। सभी युवक दोपहर के वक्त कुंडा गंगा घाट पहुंचे और नहाने लगे। इसी दौरान अरशद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने तुरंत शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों के अनुसार, अरशद तैरना नहीं जानता था, और न ही घाट पर कोई सुरक्षा इंतजाम थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

एनडीआरएफ की टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण खोज में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर

मृतक का चाचा ने बताया कि अरशद घर का इकलौता बेटा था और उसका सपना था कि वह बड़ा होकर पुलिस अफसर बने। पूरे मोहल्ले में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। परिजन अभी भी घाट पर मौजूद हैं और बेटे के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Varanasi News: जर्जर मकान की छत गिरने से दबे दो मजदूर, पीड़ितो ने लगाया ये आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंडा घाट पर ना तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, ना ही चेतावनी बोर्ड लगे हैं। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Varanasi News: बाढ़ के मुहाने पर काशी! हर घंटे 4 सेमी बढ़ रही गंगा, ‘सुबह-ए-बनारस’ तक पहुंचा पानी

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मानसून के मौसम में नदी में न नहाएं और खासकर ऐसे घाटों पर जाएं जहां सुरक्षा की व्यवस्था हो। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है और लोगों में रोष भी है। प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक अरशद का पता नहीं चल जाता।

Location :