Maharajganj News: कोल्हुई में बिना पोल हटाए बनाई नाली, PNC की लापरवाही से उठे सवाल

कोल्हुई क्षेत्र में निर्माण कार्य में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। कार्यदायी संस्था पीएनसी ने बिजली के पोल को हटाए बिना ही नाली निर्माण शुरू कर दिया। यह तकनीकी चूक भविष्य में कई समस्याएं खड़ी कर सकती है। स्थानीय लोगों ने इस अनदेखी पर नाराजगी जताई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 October 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा गांव में नाली निर्माण के दौरान घोर लापरवाही का मामला सामने आया हैकार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा सर्विस रोड के किनारे बनाई जा रही नाली में बिजली के पोलों को शिफ्ट किए बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जब देखा कि नाली के ठीक बीच में बिजली के खंभे मौजूद हैं, तब उन्होंने इस पर सवाल उठाने शुरू किए। उनका कहना है कि अगर भविष्य में इन पोलों को हटाने की आवश्यकता पड़ी, तो पूरी नाली को तोड़ना पड़ेगा, जिससे सरकारी धन और समय दोनों की बर्बादी होगी

जल्दबाजी में किया काम

जानकारी के अनुसार, पीएनसी द्वारा यह काम जल्दबाजी में किया जा रहा है, और मानकों की अनदेखी करते हुए बिना विद्युत विभाग की अनुमति या सहयोग के ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर, फिर प्रेमी ने ही तड़पा-तड़पा कर ली जान; पढ़ें सनसनीखेज मामला

तकनीकी नियमों की अनदेखी

तकनीकी नियमों के अनुसार, किसी भी निर्माण कार्य के दौरान अगर रास्ते में बिजली के पोल या तार आते हैं, तो पहले विद्युत विभाग से समन्वय करके पोल को स्थानांतरित किया जाता है। इसके बाद ही आगे का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है। लेकिन यहां ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई।

स्थानीय लोगों की नाराजगी

जानकारी के अनुसार, पीएनसी द्वारा नाली निर्माण में तेजी दिखाने के चक्कर में बिजली के पोल को नाली की परिधि में ही शामिल कर लिया गया। यह लापरवाही तब सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने देखा कि पोल नाली के बीच आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर भविष्य में पोल डैमेज होता है या उसे शिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है, तो नाली को तोड़ना पड़ेगा, जिससे समय और धन की बर्बादी होगी।

Aligarh Crime: तेजाब पीने से बच्चे की दर्दनाक मौत, परिजनों ने दुकानदार पर लगाया गंभीर आरोप

विभागीय अधिकारियों की चुप्पी

इस संबंध में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर केसव प्रसाद ने बताया कि "नाली निर्माण से पहले हमें सूचना दी जानी चाहिए थी ताकि पोल को हटाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। मैं स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दूंगा।"

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 October 2025, 4:10 PM IST