

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि महिला का प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। यह घटना इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है और पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Kaushambi: कौशांबी जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के कानूनगो का पुरवा गांव की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना बुधवार शाम लगभग 6 बजे की है, जब 30 वर्षीय अंजली देवी, पत्नी दिलीप पटेल अपने घर पर अकेली थीं। उसी दौरान तीन बदमाश बाइक से घर में घुसे और धारदार हथियारों से महिला पर ताबड़तोड़ वार किए। गला रेतकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अंजली के सास-ससुर खेत में धान कटवा रहे थे, जिस कारण किसी की समय पर मदद नहीं मिल सकी। अंजली की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुटे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार जांच टीमें गठित कीं। मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दीं।
जांच के दौरान जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। मृतका अंजली देवी का पूर्व प्रेमी बलबीर सिंह पटेल ही हत्या का मुख्य आरोपी निकला। सैनी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर उसे निहालपुर के पास मुठभेड़ में पकड़ लिया।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बड़ी खबर, थामेंगी नई डगर, पढ़ें पूरा अपडेट
पुलिस ने बताया कि बलबीर सिंह को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। घायल होने के बावजूद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि बलबीर और अंजली के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे, जो अंजली की शादी के बाद भी कुछ हद तक जारी रहे। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद के चलते आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बलबीर के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।