पवन सिंह ने तोड़ी थी चुप्पी
बिहार चुनाव को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस मामले पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार चुनाव से पहले ज्योति सिंह का यह अपनापन क्यों नहीं दिखा। पवन सिंह ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि ज्योति सिंह लखनऊ आ रही हैं तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैंने कहा था कि वे किसी और दिन आएं क्योंकि मुझे एक महत्वपूर्ण मीटिंग में जाना था। लेकिन वे फिर भी लखनऊ आ गईं। मैं मीटिंग में व्यस्त था और बाद में मुझे पता चला कि ऐसा कुछ हो गया।”
पवन सिंह की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि वे ज्योति सिंह के अचानक लखनऊ आने और उससे जुड़ी परिस्थितियों को लेकर थोड़ा नाराज और असमंजस में हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि इस मुलाकात का चुनावी संदर्भ से अलग मकसद था, लेकिन इसका सही समय और तरीका सही नहीं था।
पवन सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह मुलाकात साजिश या रणनीति का हिस्सा थी, या बस एक सामान्य मुलाकात। फिलहाल दोनों पक्षों की बातचीत और आगामी घटनाक्रम पर सबकी नजरें टिकी हैं।