Aligarh Crime: तेजाब पीने से बच्चे की दर्दनाक मौत, परिजनों ने दुकानदार पर लगाया गंभीर आरोप

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की तेजाब पीने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने गलती से पानी की जगह तेजाब पिला दिया। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी परिजनों ने आरोप लगाया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 October 2025, 3:02 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मासूम बच्चे की तेजाब पीने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने गलती से पानी की जगह तेजाब पिला दिया, जिससे बच्चे की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मेकअप का सामान लेने गए थे माता-पिता

जानकारी के अनुसार, एक दम्पति अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर इलाके की एक दुकान पर मेकअप का सामान खरीदने गए थे। दुकान पर गर्मी और थकान के कारण बच्चे ने पानी मांगा। आरोप है कि दुकानदार ने पानी की बोतल समझकर तेजाब की बोतल से बच्चे को पिलाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

अलीगढ़: अप्राकृतिक संबंध बनाने से किया इंकार तो बीवी को दी खौफनाक सजा, करवा चौथ से पहले युवक बना शैतान

अस्पताल ले जाने के बावजूद नहीं बची जान

तेजाब पीने के बाद बच्चा तड़पने लगा। परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को अलीगढ़ के जे.एन. मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़ परिजन

सबसे गंभीर बात यह है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी दुकानदार खुलेआम घूम रहा है और पुलिस सिर्फ जांच की बात कहकर टाल रही है।

स्थानीय लोगों ने भी जताया विरोध

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने भी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की मांग की। लोग सवाल उठा रहे हैं कि दुकानदार की लापरवाही से बच्चे की जान गई और फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

अलीगढ़ में भाजपा नेता पर एसिड अटैक, जानिए कौन है राशिद खान और क्यों बनाया गया निशाना?

प्रशासन और पुलिस के रवैये पर उठे सवाल

इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद आरोपी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, न ही उसे हिरासत में लिया गया। इससे लोगों में नाराज़गी और भय का माहौल बन गया है।

मासूम बच्चे की मौत ने पूरे अलीगढ़ को झकझोर दिया है। अगर परिजनों के आरोप सही हैं, तो यह न केवल लापरवाही बल्कि आपराधिक लापरवाही का मामला बनता है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तत्काल सख्त कार्रवाई करे और दोषी को सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 10 October 2025, 3:02 PM IST