देवरिया जिले की भालीचौर हरिजन बस्ती ‘उत्तर पट्टी’ विकास से दूर, बुनियादी सुविधाओं से वंचित जीवन
देवरिया जनपद के भालीचौर ग्राम सभा की हरिजन बस्ती ‘उत्तर पट्टी’ में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां बिजली, शौचालय, आवास और शुद्ध जल जैसी जरूरी सुविधाएं अब तक नहीं पहुंच पाई हैं। सरकार की ग्रामीण योजनाओं का लाभ वंचितों तक नहीं पहुंच रहा है।