Fatehpur News: काशीराम कॉलोनी की डूबी अंधेरे में, अब मुख्यमंत्री से ऐसे लगाई गुहार

काशीराम कॉलोनी के आवासों की विद्युत आपूर्ति काटे जाने से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। बिजली का बिल जमा न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा आपूर्ति बाधित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को कॉलोनी के दो दर्जन से अधिक निवासी सर्किट हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

Fatehpur: जनपद फतेहपुर स्थित काशीराम कॉलोनी के आवासों की विद्युत आपूर्ति काटे जाने से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। बिजली का बिल जमा न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा आपूर्ति बाधित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को कॉलोनी के दो दर्जन से अधिक निवासी सर्किट हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सरकार में मिली थी मुफ्त सुविधा

ज्ञापन देने पहुंचे सुनीता देवी, सविता, कल्पना, अनीश, प्रीति देवी, रवि शंकर, राजू, नीलम, रोली, धर्मेंद्र, नूरजहां, अमृता और गायत्री मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में उन्हें मुफ्त आवास के साथ बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। उस समय किसी प्रकार का बिजली बिल नहीं लिया जाता था।

Fatehpur: जिला कारागार में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, मचा हड़कंप

बिजली कटने से बढ़ी मुश्किलें

कॉलोनीवासियों का कहना है कि भाजपा सरकार आने के बाद विद्युत विभाग ने अचानक बिल जमा करने का दबाव बनाते हुए पूरी कॉलोनी की बिजली काट दी। बिजली न होने से रात के समय अंधेरा छा जाता है, जिससे जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। महिलाओं और युवतियों को खुले में शौच के लिए जाने में डर लगता है, जिससे भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

गरीबी का हवाला देकर की मुफ्त बिजली की मांग

निवासियों ने बताया कि वे अत्यंत गरीब हैं और बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं। जंगल क्षेत्र में स्थित कॉलोनी में सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बेहद जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस प्रकार उन्हें आवास मुफ्त दिए गए थे, उसी तरह बिजली कनेक्शन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए।

Fatehpur News: सड़क पर दबंगों का तांडव, महिलाओं के साथ की मारपीट, CCTV वायरल

समस्या के समाधान की मांग

कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 7:19 PM IST