Fatehpur News: सड़क पर दबंगों का तांडव, महिलाओं के साथ की मारपीट, CCTV वायरल

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में गुरुवार शाम दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। घर के सामने मारपीट, गाली-गलौज और महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में गुरुवार शाम दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। घर के सामने मारपीट, गाली-गलौज और महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि पुरुष सदस्यों की गैरमौजूदगी में दबंगों ने महिलाओं को डराने के लिए नाजायज असलहे भी लहराए।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

मारपीट की यह घटना मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वायरल वीडियो चौड़ाखेर (कैनाल) पटरी स्थित एक सर्राफा कारोबारी के घर के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक मोटरसाइकिल से घर के सामने रुकता है, तभी कार सवार दबंग उसे घेरकर मारपीट शुरू कर देते हैं। कुछ ही देर में कई लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आते हैं।

Kidney Health: सर्दियों में किडनी पर भारी पड़ सकती हैं ये आदतें, अभी न सुधारे तो बढ़ेगा खतरा

महिलाओं-बच्चों ने रो-रोकर की मिन्नतें

वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मारपीट के दौरान महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते हुए हमलावरों से युवक को छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन दबंगों ने गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट जारी रखी।

पीड़ित का आरोप, पुलिस ने नहीं की सुनवाई

पीड़ित सर्राफा कारोबारी कमलापति सोनी ने बताया कि उन्होंने घटना की लिखित सूचना खागा कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

कोतवाली प्रभारी ने जताई अनभिज्ञता

इस मामले में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रकरण या वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई शिकायती पत्र या वीडियो प्राप्त होता है तो उसकी जांच कराकर तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने निराधार बताया।

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का मैनपुरी दौरा, कई मुद्दों पर दिया बड़ा बयान; जानें क्या कहा

दबंगों की पहचान पर सवाल

बताया जा रहा है कि कार सवार दबंग आरोपी खखरेरू थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 3:16 PM IST