

निर्माणाधीन रामजानकी मार्ग पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण के लिए महीनों पहले खुदाई की गई थी, लेकिन काम अधूरा ही छोड़ दिया गया। सड़क अधूरी होने के बावजूद डीवाइडर बना दिए गए हैं।
बारिश के बाद भरा पानी
Gorakhpur: गोरखपुर के ग़ोला बाजार में शुक्रवार व शनिवार रात से जारी आसमानी बरसात ने गोला क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। देर रात से लेकर सुबह तक लगातार हुई तेज वर्षा और हवाओं ने मौसम में ठंडक तो बढ़ा दी, लेकिन साथ ही लोगों की परेशानियाँ भी बढ़ा दीं। निर्माणाधीन रामजानकी मार्ग पर जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में ‘रेनी डे’ घोषित कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, निर्माणाधीन रामजानकी मार्ग पर जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण के लिए महीनों पहले खुदाई की गई थी, लेकिन काम अधूरा ही छोड़ दिया गया। वहीं, सड़क अधूरी होने के बावजूद डीवाइडर बना दिए गए हैं, जिसके कारण पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। परिणामस्वरूप सड़क पर गहराई तक पानी भर गया है, जिससे भारी वाहन फंसने का खतरा बना हुआ है।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur News: गुमशुदा महिला को मुक्तिपथ पुल से बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
बारिश की वजह से शनिवार सुबह तक विद्यालयों में पढ़ाई ठप रही। कई स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा कर दी। विद्यालय वाहन भी बच्चों को लेने नहीं निकले, जिससे माता-पिता को राहत मिली पर बच्चों की पढ़ाई बाधित रही।
तहसील प्रांगण भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा। गोला तहसील परिसर में आरसीसी सड़क निर्माण के कारण जल निकासी बाधित हो गई है। परिणामस्वरूप पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया है और कर्मचारियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Gorakhpur News: गुमशुदा महिला को मुक्तिपथ पुल से बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। कई गांवों में रास्ते तालाब बन गए हैं। गलियों और घरों के आसपास पानी जमा होने से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भी नुकसान की आशंका सताने लगी है।
विद्युत आपूर्ति भी बारिश के साथ ठप हो गई। उपकेंद्र गोला के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में रात से ही बिजली गुल है। सुबह तक आपूर्ति बहाल न होने से लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर रहे। लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित है और लोग प्रशासन से राहत व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे हैं।