Gorakhpur: गो तस्करी गिरोह पर पुलिस सख्त, 5 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

संगठित अपराध और गो-तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध और गो-तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। खोराबार थाना पुलिस ने जिला प्रशासन के अनुमोदन पर एक संगठित गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह लंबे समय से गोवध एवं पशु क्रूरता जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त था और इनकी वजह से स्थानीय लोगों में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार ने गिरोह के लीडर रोहित गौड़ पुत्र रामेश्वर गौड़ निवासी तमकुहीराज, कुशीनगर तथा उसके चार सहयोगियों – मोहम्मद वसीम व मोहम्मद जुनैद (निवासी टांडा, जनपद रामपुर), सूरज उर्फ राज व मुकेश (निवासी क्योन्हरा टोला, थाना बेलीपार, गोरखपुर) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने मिलकर गो-तस्करी और गोवध का संगठित नेटवर्क बना रखा था। इनके आपराधिक कारनामों से न सिर्फ कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि आम जनता में भी दहशत फैल गई थी। जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर थाना खोराबार में मुकदमा अपराध संख्या 640/2025 धारा 2(ख)(xi), 2(ख)(xvii) / 3(1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम 1986 दर्ज किया गया है।

अपराधियों पर कई मामले दर्ज

गैंग लीडर रोहित गौड़ के खिलाफ पहले से ही कुशीनगर और गोरखपुर जनपद में गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह वसीम पर टांडा, रामपुर में आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के मामले, जुनैद पर गोवध का मुकदमा, सूरज उर्फ राज पर चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे, जबकि मुकेश पर चोरी व आबकारी अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में गो-तस्करी और संगठित अपराधों पर बड़ा असर पड़ेगा। लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।

गोरखपुर: विजयदशमी पर CM योगी ने राम-सीता-हनुमान की उतारी आरती, गूंजा अधियारीबाग मैदान

गोरखपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को आम जनता ने सराहा है और इसे संगठित अपराध के खिलाफ ठोस कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 October 2025, 8:27 PM IST