यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन: चंदौली से 50 हजार का इनामी गैंगस्टर तौहीद गिरफ्तार, गो-तस्करी गिरोह से हैं तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। चंदौली जिले से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹50,000 का इनामी अपराधी तौहीद को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। तौहीद संगठित गोवंश तस्करी गिरोह का हिस्सा है जो यूपी, हरियाणा और पंजाब से पशु तस्करी कर असम व बंगाल भेजता था। एसटीएफ की सतर्कता और खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।