

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की और गो-तस्करी गिरोह के तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना झंगहा पुलिस ने गो-तस्करी के आरोप में तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने गैंग लीडर प्रदीप तुरहा समेत उसके दो साथियों समीर खान और शक्ति चौहान पर संगठित रूप से गो-तस्करी का अपराध करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है।
गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा द्वारा गिरोह पर नजर रखी जा रही थी। जांच में पाया गया कि प्रदीप तुरहा अपने साथियों के साथ मिलकर गो-तस्करी जैसे संगठित अपराध में लिप्त है और इनकी गतिविधियों से आम जनता में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है।
इसे रोकने के लिए पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर से अनुमोदन लेकर गैंग चार्ट तैयार किया और तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 136/2025 दर्ज किया।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास प्रदीप तुरहा (निवासी: मझौलीराज, देवरिया) गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत 8 मामलों में संलिप्त।समीर खान (निवासी: बाराडीह, देवरिया) गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज। शक्ति चौहान (निवासी: मझौलीराज, देवरिया)गो-तस्करी के मामले में 1 केस दर्ज।
पुलिस की सख्त चेतावनी
गोरखपुर पुलिस ने साफ किया है कि जिले में संगठित अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।