यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन: चंदौली से 50 हजार का इनामी गैंगस्टर तौहीद गिरफ्तार, गो-तस्करी गिरोह से हैं तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। चंदौली जिले से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹50,000 का इनामी अपराधी तौहीद को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। तौहीद संगठित गोवंश तस्करी गिरोह का हिस्सा है जो यूपी, हरियाणा और पंजाब से पशु तस्करी कर असम व बंगाल भेजता था। एसटीएफ की सतर्कता और खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

Chandauli News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद चंदौली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 50,000 रुपये का इनामी अपराधी तौहीद को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी थाना सैय्यदराजा क्षेत्र के भतीजा अंडरपास के पास सोमवार सुबह 2:15 बजे की गई। आरोपी मूलरूप से प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती थाना क्षेत्र में स्थित हटवा सल्लाहपुर गांव का निवासी है।

आरोपी को कैसे किया गिरफ्तार?

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के निर्देशन में की गई। इसके लिए एसटीएफ की टीम चंदौली में गश्त थी। तभी सूचना मिली कि तौहीद भतीजा अंडरपास के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी प्रभाकर पांडेय, गौरव सिंह और प्रशांत कुमार सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

गोवंश तस्करी के गिरोह से जुड़े तार

पूछताछ में तौहीद ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गोवंश तस्करी गिरोह का हिस्सा है। वह आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से पशुओं की तस्करी कर असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भेजता है। वह जुलाई 2023 में भी पशु तस्करी के मामले में थाना सैय्यदराजा से गिरफ्तार हो चुका है। नवंबर 2023 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद वह फरार हो गया था। आरोपी तौहीद हरियाणा, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में छिपकर रह रहा था।

एसटीएफ की सतर्कता रंग लाई

एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से इनामी और फरार अपराधियों की सक्रियता की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद प्रदेश भर में अलग-अलग टीमों को सक्रिय कर अभिसूचना एकत्र करने के निर्देश दिए गए थे। तौहीद की गिरफ्तारी इसी कड़ी में की गई अहम कार्रवाई है, जिससे गो-तस्करी और संगठित अपराध नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 21 July 2025, 12:05 PM IST