

यूपी एसटीएफ ने रविवार को गौ-तस्करी गैंग का खुलाशा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ से गौ तस्कर गिरफ्तार (इमेज सोर्स- गिरफ्तार)
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने रविवार को गौ-तस्करी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य और गैगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त से 1 मोबाइल फोन और 1950 रूपए नकद बरामद किए हैं। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरशद उर्फ अशद पुत्र मंगरू, निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपी को रविवार को अन्नावा गाँव के पास, थाना क्षेत्र महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ यूपी को काफी दिनों से फरार और इनामी अपराधियों के वारदातों में सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त अरशद की गिरफ्तारी के लिए सूचनाए एकत्रित की जा रही थी।
इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अरशद उर्फ अशद, अन्नावा गाँव, थाना क्षेत्र महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना को पुख्ता करने के बाद उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षीगण हबीब सिद्दीकी, संतोष कुमार, पंकज तिवारी, प्रवीण जायसवाल, अजय कुमार यादव व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम द्वारा अन्नावा गाँव के पास, थाना क्षेत्र महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ से अभियुक्त अरशद उर्फ अशद को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अरशद उर्फ अशद ने पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो गौ तस्करी का कार्य करता है। वह अपने साथी रंजीत कुमार यादव, हरिशंकर बिन्द के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से गौ तस्करी का कार्य करता है।
वर्ष 2020 में थाना सोरांव जनपद प्रयागराज पर पंजीकृत मु०अ०सं० 799/2020 धारा-3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में गिरफ्तार होकर जेल गया था।
जेल से बाहर आने के बाद वह गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर गौ तस्करी का कार्य करने लगा। वर्ष 2024 में थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में मु०अ०सं०0 39/2024 धारा-3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।
वर्ष 2025 में थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ पर मु०अ०सं०-81/2025 धारा-2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग की जानकारी होने पर गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर-उधर लुक छिपकर रह रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अरशद उर्फ अशद के खिलाफ संबंधित धाराओँ में मु०अ०सं०-81/2025 थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ में मामला दाखिल किया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।