रायबरेली: बिजली बिल राहत योजना 2025 का आगाज, ब्याज और पेनाल्टी पर मिलेगी भारी छूट

ऊंचाहार में उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को नए साल से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए “बिजली बिल राहत योजना 2025” की शुरुआत कर दी है। बकायेदारों के लिए संजीवनी मानी जा रही यह योजना आज, 1 दिसंबर 2025 से लागू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। पढिये यह खबर

रायबरेली: ऊंचाहार में उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को नए साल से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए “बिजली बिल राहत योजना 2025” की शुरुआत कर दी है। बकायेदारों के लिए संजीवनी मानी जा रही यह योजना आज, 1 दिसंबर 2025 से लागू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता अपने पुराने बकाये बिलों पर लगे भारी-भरकम ब्याज और पेनाल्टी में छूट पाकर अपना हिसाब चुकता कर सकेंगे।

क्या है पूरी खबर?

योजना का औपचारिक शुभारंभ आज प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने रायबरेली के ऊंचाहार से किया। मंत्री ए. के. शर्मा प्रयागराज से लखनऊ वापस लौट रहे थे, तभी उन्होंने ऊंचाहार विद्युत खंड कार्यालय में रुककर इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री को पुलिस और विभागीय अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने उपस्थित जनसमूह और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य आम जनता को राहत देना है, न कि उन्हें बकाये के बोझ तले दबाना।

UP News: बलिया में मृत अवस्था में बोरी में बंधा मिला 10 वर्षीय बालक का शव, हत्या की आशंका

आर्थिक तंगी या लापरवाही

मंत्री ए.के. शर्मा ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो आर्थिक तंगी या लापरवाही के कारण लंबे समय से अपना बिल जमा नहीं कर पाए हैं। वहीं मंत्री ए.के. शर्मा, ने कहा अक्सर उपभोक्ता मूल धन तो देना चाहते हैं, लेकिन उस पर लगे ब्याज और भारी पेनाल्टी को देखकर पीछे हट जाते हैं। हमारी सरकार ने इसी समस्या को समझा है और उपभोक्ताओं को ब्याज माफी का यह सुनहरा मौका दिया है।"

एसएसपी गोरखपुर ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई चौकी प्रभारियों के दायित्व बदले, नई तैनातियों की सूची जारी

बिजली बिल लंबे समय से पेंडिंग

इस मौके पर बिजली विभाग के द्वारा पीड़ित कुछ शिकायत कर्ताओं ने सीधे मंत्री से बिल को लेकर शिकायत भी की 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक। चलने वाली इस योजना का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को कर्ज मुक्त करना और विभाग की रिकवरी में तेजी लाना। यदि आपका भी बिजली बिल लंबे समय से पेंडिंग है, तो यह योजना आपके लिए सबसे बेहतरीन अवसर है। जानकारों का मानना है कि इस योजना के बाद विभाग बकायेदारों पर सख्ती कर सकता है, इसलिए उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत अपने नजदीकी बिजली घर या ऑनलाइन माध्यम से इस छूट का लाभ उठाएं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 December 2025, 9:36 PM IST