बस स्टेशन पर बवाल: ड्राइवर–कंडक्टर में मारपीट, महिला भी भिड़ी; मौके पर मची अफरा-तफरी

महराजगंज बस स्टेशन पर बुधवार की सुबह बड़ा बवाल हो गया। सवारी बैठाने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टर के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। लात-घूंसे चलने लगे और स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक महिला भी विवाद में शामिल हो गई। स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।

Maharajganj: जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह अचानक तनाव का माहौल बन गया, जब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अनुबंधित बसों के ड्राइवर और कंडक्टर आपस में भिड़ गएसवारी बैठाने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी कुछ ही मिनटों में इतना बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों की ओर से लात-घूंसे चलने लगे

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, अचानक हुए इस हंगामे को देख बस स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गएकई लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि कुछ लोग तमाशा देखने के लिए भीड़ बनाकर खड़े हो गए

कैसे शुरू हुआ हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा विवाद इस बात पर शुरू हुआ कि किस बस में पहले सवारी बैठाई जाएदोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मनमानी और बदसलूकी के आरोप लगाएगर्मागर्मी बढ़ने पर दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया

एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; जानें आखिर किसने किया हमला?

इसी दौरान स्टेशन परिसर में कुछ बाहरी युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने शुरुआत में बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात इतने तेजी से बिगड़े कि वे भी विवाद में उलझ गएआरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता गया और बाहरी युवकों और बस कर्मचारियों के बीच भी कहासुनी शुरू हो गई

महिला भी विवाद में कूदी

हंगामें में मोड़ तब आया जब बाहरी युवक बबलू के साथ मौजूद एक महिला भी विवाद में कूद पड़ीप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ने भी लड़ाई में सीधे हाथ चलाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और उग्र हो गया और स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्लीपर बस पलटने से 40 यात्री घायल

बस स्टेशन वातावरण पूरी तरह खराब होते देख एआरएम सर्वजीत वर्मा ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दीसूचना मिलते ही नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचीपुलिस ने दोनों पक्षों को समझदारी से शांत कराया और हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई

पुलिस कर रही मामले की जांच

अब नगर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही हैपुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संबंधित लोगों से बयान लिए जा रहे हैं और मारपीट करने वालों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगीइस घटना के बाद बस स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई हैकई लोगों ने परिवहन कर्मचारियों के बीच बढ़ते विवादों पर चिंता जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कीपुलिस ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को दोबाराहोने देने के लिए बस स्टेशन पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा भी तैनात की जाएगी

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 19 November 2025, 11:26 AM IST