एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; जानें आखिर किसने किया हमला?

एटा के अलीगंज क्षेत्र में डायल-112 पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। 112 वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और इलाके में तनाव फैल गया। भारी पुलिस फोर्स तैनात है और हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 November 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

Etah: एटा जिले में बुधवार शाम बड़ा बवाल खड़ा हो गया, जब अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला चमन में डायल-112 की टीम पर अचानक पथराव कर दिया गया। दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भीड़ ने घेर लिया और उस पर पत्थरों की बारिश कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मारपीट की सूचना पर गई टीम पर अचानक हमला

जानकारी के अनुसार, नगला चमन में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर डायल-112 वाहन संख्या 5586 मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी स्थिति को समझ पाते, इससे पहले ही कुछ लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। पत्थरों की बौछार से 112 वाहन के शीशे टूट गए और गाड़ी बुरी तरह नुकसानग्रस्त हो गई।

हमले में वाहन चालक एचजी प्रेमपाल को गंभीर चोटें आईं, जबकि साथी पुलिसकर्मी पंकज भी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों पर मारपीट और पथराव के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

तनावपूर्ण माहौल, भारी फोर्स तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितीश गर्ग भारी पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति बिगड़ने न पाए।

पहले बाइक सवारों को कुचला फिर खाई में गिराई बस, पढ़ें एटा के चालक की लापरवाही की कहानी

सीओ नितीश गर्ग ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

डायल-112 पर हमला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। पुलिसकर्मियों पर इस तरह के हमले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटनास्थल से अपडेट भेजे जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। फिलहाल पुलिस गांव में गश्त बढ़ा चुकी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

एटा में भीषण हादसा: चलते कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा; इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में

  • भारी पुलिस बल की तैनाती
  • हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन
  • घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी
  • मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
  • पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 November 2025, 10:57 AM IST