रोती-बिलखती हुई थाने पहुंची महिला, सुनाई दर्दनाक आपबीती, जानकर हो जाएंगे हैरान

नौतनवा तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला दर्द से कराहती हुई तहसील परिसर पहुंची। महिला ने इस दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनौली निवासी पीड़िता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वो अकेली है और उसे न्याय चाहिए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 September 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

Nautanwa: नौतनवा तहसील परिसर उस समय अचानक गवाह बना एक दर्दनाक दृश्य का, जब एक महिला रोती-बिलखती और दर्द से कराहती हुई परिसर में आ पहुंची। वहां उपस्थित लोगों की भीड़ जुट गई और जब उससे कारण पूछा गया तो उसने जो बताया, वो बेहद चौंकाने वाला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित महिला ने अपना नाम माला सिंह पत्नी स्वर्गीय शमशेर सिंह बताया। वह सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की निवासी है। माला सिंह ने बताया कि उसके पति का देहांत पहले ही हो चुका है और उसकी कोई संतान नहीं है। इस अकेलेपन का फायदा उसके पट्टीदार लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करना शुरू कर दिया है।

Gorakhpur: SSP ने जनसुनवाई कर फरियादियों को दिलाया भरोसा, अफसरों को दिए ये निर्देश

पट्टीदारों पर लगाया गंभीर आरोप

महिला ने बताया कि आज सुबह भी उसके पट्टीदारों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह थाने गई और वहां तहरीर दी, लेकिन उसे संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली। ऐसे में वह न्याय की उम्मीद लेकर नौतनवा के क्षेत्राधिकारी (CO) से मिलने तहसील परिसर आ पहुंची। दुर्भाग्यवश, CO से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी, जिससे उसकी पीड़ा और बढ़ गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रशासन को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सोनौली चौकी इंचार्ज बृजभान यादव ने पुष्टि की कि पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मालेगांव ब्लास्ट केस में नया मोड़: पीड़ितों ने एनआईए कोर्ट के फैसले को चुनौती दी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

उन्होंने बताया कि मामला घरेलू विवाद और संपत्ति से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जिसकी गहन जांच की जाएगी। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस निगरानी भी की जा रही है।

प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला कई बार न्याय के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा चुकी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना गंभीरता से कार्रवाई करता है और पीड़िता को न्याय दिला पाता है या नहीं।

Location :