हिंदी
महराजगंज जिला जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, फिर वापस जेल भेजा गया। मंगलवार सुबह हालत गंभीर होने पर फिर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महराजगंज जिला कारागार (Img: Google)
Maharajganj: महराजगंज जिला जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी हरिवंश (42) की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। मृतक हरिवंश, पुत्र बुद्धिराम, निवासी सेमरहवा, तहसील नौतनवा, लगभग छह महीने से दुष्कर्म के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज मंगलवार की सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को हरिवंश की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जेल प्रशासन ने उसे तत्काल महराजगंज जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण किया और दवाइयां देकर उसकी हालत सामान्य बताई। इसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। उस समय पर्याप्त इलाज नहीं मिलने पर कई सवाल खड़े हो गए।
मंगलवार सुबह हरिवंश की तबीयत फिर गंभीर रूप से बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे दोबारा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर तुरंत इलाज में जुट गए। इसके बावजूद कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जेल प्रशासन से संबंधित मेडिकल रिकॉर्ड, इलाज की रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को अंतरिम राहत, ED की चार्जशीट पर संज्ञान से कोर्ट का इनकार
जेल प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने हरिवंश को स्वास्थ्य संबंधी मदद उपलब्ध कराई और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर उसे वापस जेल भेजा। वहीं पुलिस ने जांच तेज कर दी है और पूरे मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही है।