महाराजगंज: डीएम संतोष कुमार शर्मा पहुंचे भारत-नेपाल सीमा के निरीक्षण को, दिये खास निर्देश, देखिये क्या बोले डाइनामाइट न्यूज़ से

महाराजगंज के नवागत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे। देखिये जिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से हुई बातचीत में क्या कहा-

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 June 2025, 4:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महाराजगंज जनपद के नवागत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सोनौली बॉर्डर पर स्थित मुख्य प्रवेश द्वार का गहन निरीक्षण कर सीमा की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिस, कस्टम और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों और जवानों से बातचीत कर उनकी तैनाती और सुरक्षा उपायों के संबंध में जानकारी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाएं देश की सुरक्षा से सीधे जुड़ी होती हैं, इसलिए इन पर निगरानी व्यवस्था मजबूत और चौकस होनी चाहिए। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर हो रही कोविड-19 जांच व्यवस्था की भी जानकारी ली और उसे प्रभावी बनाए रखने की बात कही।

District Magistrate Santosh Kumar Sharma inspecting

निरीक्षण करते जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा

अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के दौरे और बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एकीकृत जांच चौकी (ICP) का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर सोनौली व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुभाष जयसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को लगातार हो रही बिजली कटौती के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि व्यापारिक गतिविधियों और आम जनजीवन को प्रभावित कर रही इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी अजित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बृजभान यादव, साथ ही एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट सी. विवेक, इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 June 2025, 4:15 PM IST