

पच्चीस हजार के इनामी गैंगस्टर को बृजमनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
महराजगंज: जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में रूपये 25 000 का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर को सोमवार सुबह धानी से गिरफ्तार किया गया । महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ फरेंदा क्षेत्र अधिकारी दीप शिखा वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बृजमनगंज के नेतृत्व में सर्विस लांस की मदद से बृजमनगंज पुलिस ने शातिर अपराधी सौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला निवासी निराला नगर महदेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज को धानी चौराहे से गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराधी सौरभ श्रीवास्तव जनपद महाराजगंज तथा जनपद सिद्धार्थनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों से दो पहिया वाहनों की चोरी करके पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेच देता था उसके इस कार्य में साथी राम आशीष उर्फ दरबारी तथा मुस्तकीम उर्फ नाटे भी सहयोग करते थे दोनों साथी वर्तमान में जेल में बंद है।
सौरभ श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है इसके ऊपर चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है। अपराधी सूरत में छिपकर रह रहा था बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल अजय शर्मा, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव,कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव कांस्टेबल पवन यादव उप निरीक्षक अंकित सिंह, कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल, चंद्रशेखर कॉन्स्टेबल राजकुमार के साथ टीम गठित किया गया जैसे ही अपराधी सूरत से वापस आया हमारी टीम द्वारा धानी चौराहे से गिरफ्तार किया गया मु. अ. स. 62/2025 धारा 3(1),2(ख )उ. प्र. गैंगस्टर एक्ट 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया गया।